Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
यूक्रेनी सांसद ने पीएम मोदी के बयान का किया समर्थन, कहा- उम्मीद है कि भारत की बात मानेगा रूस
- February 23, 2023 Author : Team Fact India JP
The Fact India: यूक्रेन के सांसद वादिम हलाईचुक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। रूस-यूक्रेन जंग को लेकर समरकंद में एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘ये जंग का युग नहीं है’। हमें खाना, फ्यूल और फर्टिलाइजर से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।‘ मोदी के इसी बयान की वादिम ने तारीफ की है।
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यूक्रेनी सांसद वादिम ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री के उस बयान के आभारी हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि ये जंग का युग नहीं है। हमें उम्मीद है कि भारत की आर्थिक, राजनीतिक और सैन्य क्षमता को देखते हुए रूस उनके संदेश को समझेगा। हालांकि, अब तक रूस ने ऐसा कुछ नहीं किया है। इसलिए हमें उम्मीद है कि ये मैसेज बार-बार दोहराया जाएगा, जिससे रूस को ये समझ में आ जाए कि जंग में कोई भी उनका साथ नहीं देगा।
24 फरवरी को रूस-यूक्रेन जंग को एक साल पूरा हो जाएगा। वादिम ने उस दिन रूस के हमले को याद करते हुए कहा कि जब यूक्रेनी सुबह सो कर उठे थे तो पूरे देश में बमबारी हो रही थी। रिहायशी इलाकों पर रूस हमले कर रहा था। उसका लक्ष्य यूक्रेनी लोगों को डराना और हराना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद से हम उनसे लड़ रहे हैं। वादिम ने कहा कि जंग को रोकने के लिए अभी तक रूस ने कोई खास पहल नहीं की है।
सीजफायर या नेगोसिएशन को लेकर भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। रूसी संसद में पुतिन के भाषण पर वादिम ने कहा कि रूस ने अमेरिका के साथ न्यू स्टार्ट ट्रीटी रद्द कर पूरी दुनिया को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऑफिस के हेड एंड्री यरमाक और भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोनों ने 10 प्वाइंट्स वाले यूक्रेन पीस प्लान पर चर्चा की।
- Post By Team Fact India