Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
उदयपुर टेरर कीलिंग, जयराम-आचार्य प्रमोद के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर
- June 30, 2022 Author : Team Fact India JP
The Fact India: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के साथ हुई टेरर किलिंग मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पायलट समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश के बीच सोशल मीडिया पर एक बार फिर सियासी तलवारें खींच गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ट्वीट को रीट्वीट कर जमकर एक दूसरे पर सियासी बाण चलाए. दरअसल उदयपुर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक ट्वीट पर आचार्य प्रमोद ने सवाल खड़े कर दिए थे.
प्रमोद प्रिश्नम ने कहा था कि – ‘धमकी मिलने के बावजूद भी कन्हैया को सुरक्षा उपलब्ध क्यूं नहीं करायी? हत्यारों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी बराबर का दोषी है, SSP DIG के ख़िलाफ़ अभी तक कार्रवाई क्यूं नहीं की गयी ?’, इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आचार्य प्रमोद को नसीहत दी. कहा- ‘दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले एक बार तो सोचना चाहिए था, जो आपने लिखा है वो वैसे भी तथ्यों से बहुत परे है. इसके बाद जयराम रमेश को फिर जवाब दिया आचार्य प्रमोद ने, बोले- ‘कन्हैया के लिये आवाज़ उठाना राष्ट्र धर्म है प्रभु, राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने से किसी को रोकने की चेष्टा “राष्ट्र द्रोह” कहलाता है.
बेरहमी और “बर्बरता” से “क़त्ल”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) June 29, 2022
किये गये कन्हैया के लिये आवाज़ उठाना राष्ट्र धर्म है प्रभु,और राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने से किसी को रोकने की चेष्टा “राष्ट्र द्रोह”
कहलाता है. https://t.co/dDf2XJEi5I
जयराम रमेश ने दूसरी बार लक्षम रेखा लांघने का इसलिए जिक्र किया क्योंकि पिछले दिनों महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर आचार्य प्रमोद ने एक ट्वीट किया था, जिस पर जयराम रमेश ने उनके कांग्रेस से ताल्लुक न होने की बात कही थी और उनके विचारों से राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के विचार अलग बताए थे.जयराम रमेश ने कहा था कि आचार्य प्रमोद के विचार पार्टी के नहीं है.
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है और राजस्थान की कांग्रेस नेता सचिन पायलट के कट्टर समर्थकों में वे शुमार होते हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर वक्त वक्त पर भी अपने टि्वटर पोस्ट के जरिए सवाल खड़े करते रहे हैं. अब एक बार फिर उदयपुर टेरर किलिंग को लेकर सवाल खड़े करने पर सियासी रार खिंच गई.
- Post By Team Fact India