Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
गोपालगढ़ एसएचओ बोले- जुनैद-नासिर गो तस्कर थे, सबूत मिटाने के लिए उनको जलाया गया
- February 20, 2023 Author : Team Fact India JP
The Fact India: भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के एसएचओ राम नरेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि सबूत मिटाने के लिए जुनैद और नासिर को बोलेरो में जिंदा जलाया गया। वीडियो में राम नरेश यह भी कह रहे हैं कि पिटाई से एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। मृतक जुनैद राजस्थान पुलिस का इनामी बदमाश था। एसएचओ ऑफ द रिकॉर्ड रिपोर्टर से कह रहे हैं कि जुनैद की 5 मामलों में तलाश थी। गोपालगढ़ थाने के एसएचओ राम नरेश का यह वीडियो तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
इस केस की जांच कर रहे एसएचओ राम नरेश ने वीडियो में कहा कि सबूत मिटाने के लिए कथित गो रक्षकों ने जुनैद और नासिर को बोलेरो में बैठाकर जला दिया था। वीडियो में एसएचओ कह रहे हैं कि इस मामले में हरियाणा निवासी मोनू राणा और विकास आर्य की भी भूमिका है। ये भी हरियाणा के रहने वाले हैं। हालांकि एफआईआर में इनके नाम नहीं है। वीडियो में एसएचओ कह रहे हैं कि नासिर और जुनैद गो तस्कर तो थे। जुनैद और नासिर के बारे में गांव से ही उनके निकलने की सूचना लीक की गई थी। गो रक्षकों को क्या पता कि जुनैद और नासिर घर से बोलेरो में निकले हैं।
एसएचओ के मुताबिक कथित गो रक्षकों ने नासिर और जुनैद की पिटाई कर हरियाणा पुलिस के सुपुर्द किया। लेकिन हरियाणा पुलिस दोनों की हालत देखकर अपनी कस्टडी में लेने से इनकार कर दिया। जलाने की वारदात इसी कारण हुई। एक तो पिटाई से पहले ही मर चुका था। कथित गो रक्षकों ने सबूत मिटाने के लिए पिटाई कर दोनों को बोलेरो में डालकर हरियाणा में भिवानी के पास आग लगा दी। जंगल की तरफ से रास्ता जाता है, वहां वारदात हुई।
उधर, गोपालगढ़ पुलिस ने बताया कि 15 फरवरी को जुनैद के रिश्तेदार इस्माइल ने जुनैद-नासिर को किडनैप कर मारपीट करने और फिर उनकी हत्या कर देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हरियाणा के पांच लोगों पर आरोप लगाया गया। इनमें मुरथल के अनिल, मरोड़ा के श्रीकांत, फिरोजपुर झिरका के रिंकू सैनी, होटल के लोकेश सिंगला और मानेसर के मोनू उर्फ मोहित शामिल हैं। एक आरोपी रिंकू सैनी को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे गोपालगढ़ पुलिस पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपी फरार हैं। मामले का मास्टरमाइंड कथित गो रक्षक मोनू मानेसर उर्फ मोहित को बताया जा रहा है। पूरा मामला राजस्थान से जुड़ा हुआ है। राजस्थान पुलिस ही मामले की जांच कर रही है। हरियाणा में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है। भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान पुलिस द्वारा कथित गोरक्षकों के परिवार के साथ की गई मारपीट को लेकर महिला आयोग को एक पत्र लिखकर भरतपुर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने लिखा है कि हरियाणा के नूंह में नगीना इलाके के मरोड़ा गांव निवासी आरोपी श्रीकांत की तलाशी के दौरान भरतपुर पुलिस ने श्रीकांत के परिजन से मारपीट की। श्रीकांत की पत्नी कमलेश को भी पीटा, जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। यह एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि नासिर-जुनैद की हत्या दुखद है। कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। हालांकि पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए गो सेवा से जुड़े लोगों और संगठनों के नाम चुन-चुनकर लिखवाए गए हैं, यह गलत है।
बता दें कि 17 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने एक अन्य आरोपी श्रीकांत को पकड़ने के लिए हरियाणा के मरोड़ा गांव में दबिश दी थी। श्रीकांत की मां दुलारी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने जबरन घर के गेट खुलवाए। अंदर घुसते ही वे भड़क उठे। उन्होंने परिवार के लोगों को गालियां देनी शुरू कर दीं। मारपीट की। इस वजह से श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में दर्द होने लगा। उसके बच्चे की मौत हो गई। मां ने आरोप लगाया कि पुलिस श्रीकांत के दो छोटे भाइयों विष्णु और राहुल को पकड़कर ले गई। उधर, भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने मारपीट से इनकार किया है।
- Post By Team Fact India