Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
जयपुर में भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति


भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ संग एक दिवसीय दौरे पर आज राजस्थान आएंगे. वे भैरों सिंह शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय (Bhairon Singh Shekhawat Memorial Library) का उद्घाटन करेंगे.
विद्याधर नगर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर से विद्याधर नगर स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसद सदस्य मदन राठौड़ समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
भारत के 11वें उपराष्ट्रति थे भैरों सिंह शेखावत
भैरों सिंह शेखावत 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक भारत के 11वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्यरत रहे. भैरों सिंह शेखावत ने अपने राजनीतिक जीवन का आरंभ 1952 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में किया और कालांतर में वह तीन बार राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री बने.
'मेघालय पर्यटकों के लिए स्वर्ग और प्रकृति का उपहार'
इससे पहले मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में मेघालय के गारो हिल्स, खासी हिल्स और जयंतिया हिल्स क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने कहा था, 'हमारे देश का उत्तर पूर्वी हिस्सा हमारा रत्न है. 90 के दशक में यानी लगभग तीन दशक पहले, केंद्र सरकार की एक नीति थी और वह नीति थी 'लुक ईस्ट'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नीति को एक नया आयाम दिया, 'लुक ईस्ट' से 'एक्ट ईस्ट', और यह कार्रवाई बहुत प्रभावी ढंग से हुई है. मेघालय पर्यटकों के लिए स्वर्ग है और प्रकृति का अनमोल उपहार है.'
