Categories
Vote / Poll
BJP और Congress के बीच क्या Rajasthan में Aam Aadmi Party अपनी जगह बना पाएगी ?
Vote / Poll
डेगाना विधानसभा क्षेत्र से आप किसको भाजपा का जिताऊँ प्रत्याशी मानते है ?
Vote / Poll
कर्नाटक का मुख्यमंत्री किसे बनाया जा सकता है?
Vote / Poll
फिल्मों के विवादित होने के क्या कारण हैं?
Recent Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Recommended Posts
Featured Posts
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि ग्रामीण पर्यटन आत्मनिर्भरता और आत्म गौरव का प्रभावी माध्यम है। ग्राम स्तर पर पर्यटन गतिविधियों से जहां युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक उन्नति के अवसर मिलते हैं, वहीं यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, तीज-त्योहार, और खानपान को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होती हैं। प्रदेश में विकसित हो रहे होम-स्टे "अतिथि देवो भव:" की भावना को साकार कर रहे हैं। यह प्रयास है कि पर्यटक प्रदेश की सकारात्मक छवि और स्मृतियों को साथ लेकर जाएं। पर्यटन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य विभाग आदि मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं।
भारत में तीर्थाटन की परंपरा सदियों पुरानी है, जबकि दुनिया के अन्य देश शौक और आनंद के लिए यात्रा करते हैं। भारत के लोग धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए यात्रा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय मूल्यों के अनुरूप परस्पर विश्वास की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर राज्य स्तरीय उत्सव "ग्रामीण रंग पर्यटन संग" का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन के लिए डेडिकेटेड माइक्रो वेबसाइट लॉन्च की और 241 होम-स्टे का वर्चुअल लोकार्पण किया। विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और चाक पर मिट्टी की कलाकृतियां भी बनाईं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिग्निफाइंग और टूरिज्म बोर्ड के बीच 61 गांवों में एलईडी एवं सोलर लाइट्स लगाने का एमओयू हुआ। स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी व टूरिज्म बोर्ड के बीच फिल्म निर्माण और डिजिटल प्रमोशन के लिए, और एमपीएसईडीसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड की तर्ज पर हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू होगी। वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इससे स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए बनाई गई फिल्मों के उपयोग की नई कार्ययोजना बनाई जाएगी।
होम-स्टे निर्माण में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले 10 जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया गया। 37 जिलों में होम-स्टे बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने 16 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया।
2020 की तुलना में 2024 में 526 प्रतिशत पर्यटकों की वृद्धि दर्ज की गई। ओरछा, खजुराहो, कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ जैसे स्थानों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। देश के शीर्ष 5 राष्ट्रीय उद्यानों में इन तीनों को शामिल किया गया है।
प्रदेश में एक हजार होम-स्टे बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। 121 गांवों को चिन्हित कर 241 होम-स्टे तैयार किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पन्ना, निवाड़ी और सीधी के गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्रामों के रूप में सम्मान मिला है।
प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र की विशिष्टताओं के अनुसार नागरिकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दिव्यांगजनों के लिए पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्व-सहायता समूहों की महिलाएं स्थानीय कलाकृतियां बना रही हैं, जिन्हें देशभर के प्रतिष्ठित होटलों से ऑर्डर मिल रहे हैं।
कार्यक्रम में अनेक जिलों के प्रतिभागी, कलेक्टर, अधिकारी, और नगर निगम अध्यक्ष उपस्थित रहे।
